MATH MOCK TEST 014

TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE

1. 
यदि एक रेलगाड़ी 100 मीटर लंबे पुल को 42 किलोमीटर/घंटा की चाल से 18 सेकंड में पार करें तो गाड़ी की लंबाई क्या होगी ?

2. 
45, 60 तथा 75 के महत्तम समापवर्तक (HCF) एवं लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) का योगफल है ?

3. 
किस संख्या का स्थानीय मान एवं अंकित मान सदैव समान रहता है ?

4. 
एक दुकानदार ₹ 3 प्रति दर्जन की दर से पेंसिल खरीदी और 60 पैसे के दो पेंसिल की दर से बेची 5 दर्जन पेंसिल बेचने में कुल लाभ या हानि क्या होगी ?

5. 
[4 ÷ 2 {90 ÷ 3 (10 × 3)}] = ?

6. 
7 हेक्टोमीटर, 12 डेका मीटर, 8 मीटर को सेंटीमीटर में बदलो–

7. 
36 संतरों में से 9 संतरे खराब हो गए, बचे हुए संतरों का क्या प्रतिशत है ?

8. 
किसी संख्या का गुणनखंड 3 है, तो उस संख्या के अंकों का योगफल निम्न में से किस संख्या से सदैव विभाजित होगी ?

9. 
एक आयताकार पार्क जिसकी लंबाई 21 मीटर तथा चौड़ाई 12 मीटर है। यदि पार्क के अंदर दो ओर उसके लंबाई और चौड़ाई के सहारे 3 मीटर चौड़ी सड़कें बनी हुई है, शेष पार्क का क्षेत्रफल क्या होगा ?

10. 
तीन संख्याओं का गुणनफल 7980 है, जिनमें दो संख्याओं का गुणनफल 228 है तो तीसरी संख्या क्या है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more
© 2024 Navodaya Study. All rights reserved.