TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE
1. निम्न का सरलतम रुप होगा-
2. दो वर्गों का परिमाप क्रमश: 60 सेंटीमीटर तथा 48 सेंटीमीटर है उस वर्ग की परिमाप ज्ञात करें जिसका क्षेत्रफल इन दोनों वर्गों के क्षेत्रफल के अंतर के बराबर है ?
3. एक लाख दस हजार एक को अंकों में कैसे लिखा जाएगा ?
4. 6 कुर्सी और एक टेबल का मूल्य ₹750 है तथा तीन कुर्सी और दो टेबल का मूल्य ₹825 है तो दो कुर्सी का मूल्य क्या होगा ?
5. 300 का 7% कितना होगा ?
6. [0.9 – {2.3 – 3.2 – (7.1 – 5.4 – 3.5)}] = ?
7. 0.25 का भिन्न रूप होगा ?
8. पूनम ने ₹ 205 की दवाइयां तथा ₹180 की टॉर्च खरीदी यदि दुकानदार को ₹ 500 का नोट दिया हो तो उसे कितने रुपए वापस मिलेंगे ?
9. एक साइकिल को 345 में खरीद कर तथा ₹185 की मरम्मत कराकर ₹535 में बेचा गया कितने रुपए की लाभ अथवा हानि हुई.
10. 1, 3 और 7 से कुल कितनी संख्याएँँ बन सकती है ? यदि 1 अंक का प्रयोग केवल एक बार हो, तो।