MATH MOCK TEST 004

1. 
संख्या 169390 को 13 से भाग देने पर भागफल प्राप्त होगा ?

2. 
मयंक ₹ 20000 में एक मकान खरीद कर ₹ 5000 मरम्मत में लगाने के पश्चात उसे 20% लाभ पर बेच दिया, उसे कितना राशि प्राप्त होगा ?

3. 
5 मीटर लंबी 4 मीटर चौड़ी तथा 3 मीटर गहरे गड्ढे खोदकर निकाली गई मिट्टी से बनी 25 सेंटीमीटर मोटी और 60 मीटर लंबी दीवार की ऊंचाई क्या होगी ?

4. 
एक ड्रम 250 लीटर तेल था, 5% तेल रिसने के कारण बर्बाद हो गया। अब ड्रम में कितना तेल बचा ?

5. 
(516 का 5/12) तथा (495 का 4/9) का अंतर ज्ञात कीजिए ?

6. 
यदि 180 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी की चाल 60 किलोमीटर/घंटे हो, तो 320 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को पार करने में उसे कितना समय लगेगा ?

7. 
19 में कौन-सी छोटी से छोटी संख्या जोड़ने पर योगफल 3 से पूर्णतः विभाजित हो जाएगा ?

8. 
लगातार तीन प्रथम सम संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF) का अंतर है ?

9. 
एक रेलगाड़ी पहले घंटे से दूसरे घंटे और तीसरे घंटे में क्रमशः 10-10 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल बढ़ा देती है 3 घंटे में रेलगाड़ी 180 किलोमीटर दूरी तय करती है, रेलगाड़ी की तीसरे घंटे की चाल क्या है ?

10. 
18 और 54 के बीच में 3 के गुणज की संख्या है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more
© 2024 Navodaya Study. All rights reserved.