MATH MOCK TEST 002

TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE

1. 
एक फलवाला ₹ 10 के दो आम के भाव पर आम खरीदा तथा ₹ 18 के 3 आम के भाव पर बेचा, उसका प्रतिशत लाभ या हानि क्या होगा ?

2. 
1.02 का प्रतिशत मान है ?

3. 
9² ÷ 9 × 9 + 9 = ?

4. 
डेविस प्रतिदिन एक रुपए पचास पैसे का अखबार खरीदता है जनवरी और फरवरी 2021 के लिए उसे कितने रुपए चुकाना पड़ेगा ?

5. 
3 अंको की बड़ी से बड़ी संख्या जो 34 से विभाजित होती है ?

6. 
दो रेलगाड़ी 180 मीटर तथा 120 मीटर लंबी है दोनों क्रमशः 48 किलोमीटर/घंटे तथा 42 किलोमीटर/घंटे की चाल से विपरीत दिशा में चल रही है एक दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा ?

7. 
6 घंटियां एक साथ बजना प्रारंभ हुए यदि वे 6 घंटियां क्रमशः 2, 4, 6, 8, 10, 12 सेकंड के अंतराल पर बजती है, तो 30 मिनट में इकट्ठा कितनी बार बजेगी ?

8. 
एक आयताकार बगीचे के चारों ओर तार से घेरने का खर्च क्या होगा यदि बगीचे की लंबाई एवं चौड़ाई क्रमशः 15 मीटर और 17 मीटर हो, जबकि प्रति मीटर तार का खर्च ₹ 9 लगता है।

9. 
3 के प्रथम पांच सम गुणज क्या होंगी ?

10. 
6257 में अंक दो एवं पांच की स्थानीय मान का गुणनफल होगा ?

28 thoughts on “MATH MOCK TEST 002”

  1. Good Mock test sir I have 100%
    Wow so quiet results ❤️❤️❤️❤️❤️🎆

    I’m very happy And excited sir. I have celebrate a day mere kabhi bhi itna % nhi bhai ha ha ha ha ha ha good Mock you all the best

    Reply

Leave a Comment