LANGUAGE MOCK TEST 017

TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE

अनुच्छेद

15 अक्टूबर 1931 को धनुषकोडी गाँव (रामेश्वरम, तमिलनाडु) में एक मध्यमवर्ग मुस्लिम अंसार परिवार में इनका जन्म हुआ। इनके पिता जैनुलाब्दीन न तो ज़्यादा पढ़े-लिखे थे, न ही पैसे वाले थे। इनके पिता मछुआरों को नाव किराये पर दिया करते थे। पाँच वर्ष की अवस्था में रामेश्वरम की पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में उनका दीक्षा-संस्कार हुआ था। उनके शिक्षक इयादुराई सोलोमन ने उनसे कहा था कि जीवन मे सफलता तथा अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए तीव्र इच्छा, आस्था, अपेक्षा इन तीन शक्तियो को भलीभाँति समझ लेना और उन पर प्रभुत्व स्थापित करना चाहिए। पांचवी कक्षा में पढ़ते समय उनके अध्यापक उन्हें पक्षी के उड़ने के तरीके की जानकारी दे रहे थे, लेकिन जब छात्रों को समझ नहींं आया तो अध्यापक उनको समुद्र तट ले गए जहाँ उड़ते हुए पक्षियों को दिखाकर अच्छे से समझाया, इन्ही पक्षियों को देखकर अब्दुल कलाम ने तय कर लिया कि उनको भविष्य में विमान विज्ञान में ही जाना है।

1. 
15 अक्टूबर 1931 मे किसका जन्म हुआ था ?

2. 
कलाम के पिता जी क्या काम करते थे ?

3. 
ऐ.पी.जे. अब्दुल कलाम किस क्षेत्र मे आगे के पढ़ाई करना चाहते थे ?

4. 
सीखने के लिए सबसे अधिक प्रभावी माध्यम है–

5. 
सफलता तथा अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते है–

Leave a Comment