TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE
गिल्ली डण्डा, इस खेल के लिये कम से कम दो खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है अधिकतम खिलाड़ियों कि संख्या निर्धारित नहीं है। खिलाड़ियों को दो टीमों में बंटकर खेल प्रारंभ होता है। गड्डे वाला खेल प्रारम्भ करने के लिये पहले जमीन पर एक छोटा-सा लम्बा गड्ढा करते है। जिसे घुच्ची कहते है। फिर पहले टीम का खिलाड़ी उस पर गिल्ली रख कर डन्डे से उछालते है। यदि सामने खड़ा दूसरे टीम का खिलाड़ी गिल्ली को हवा मे ही पकड़ लेता है तो खिलाड़ी आउट हो जाता है किन्तु यदि ऐसा नही होने पर गिल्ली को डन्डे पर मारता है जो कि जमीन के गड्ढे पर रखा होता है, यदि गिल्ली डंडे पर लग जाती है तो भी खिलाड़ी आउट हो जाता है। अन्यथा पहले टीम का खिलाड़ी गिल्ली को डन्डे से उसके किनारे पर मारता है जिससे गिल्ली हवा मे उछलती है, इसे फिर डन्डे से मारते है और गिल्ली को दूर फेकने को प्रयास करते है। यदि गिल्ली को हवा मे लपक लिया जाये तो खिलाड़ी आउट हो जाता है। इस प्रकार पहले टीम के सभी खिलाड़ी जबतक आउट नहीं होते दूसरे टीम के खिलाड़ियों को फिल्डिंग कराते रहता है। पहले टीम के सभी खिलाड़ियों के आउट होने पर दूसरे टीम के खिलाड़ियों की बारी आती है। इस खेल मे एक दूसरे टीम के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक फिल्डिंग कराने की प्रतियोगिता होती है।
1. गिल्ली डण्डा खेल के लिये अधिकतम कितने खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है।
2. घुच्ची किसे कहते हैं -
3. इस खेल में खिलाड़ी कब आउट होता है।
4. गिल्ली को डन्डे से उसके किनारे पर क्यों मारते हैं ?
5. प्रतियोगिता का समानार्थी शब्द नहीं है -