LANGUAGE MOCK TEST 005

TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE

अनुच्छेद

इंजन या मोटर उस यंत्र या मशीन (या उसके भाग) को कहते हैं जिसकी सहायता से किसी भी प्रकार की ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरण होता है। इंजन की इस यांत्रिक ऊर्जा का उपयोग, कार्य करने के लिए किया जाता है। अर्थात् इंजन रासायनिक ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा, गतिज ऊर्जा या ऊष्मीय ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने का कार्य करता है। सूर्य की प्रकाश से सोलर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल कर मोटर की सहायता से यांत्रिक ऊर्जा प्राप्त की जाती है । जब जेम्स वाट ने भाप की शक्ति से चलनेवाला पहला इंजन बनाया तब रेलगाड़ी का जन्म हुआ। भारत में 1856 में पहली रेलगाडी 32 कि.मी. का सफर तय करती हुई मुंबई से थाणे के बीच चली । इसके बाद रेल सेवा का विस्तार होता गया । हजारों कि.मी. की रेल की पटरियाँ बिछाई गई ।

1. 
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित करता है-

2. 
भाप से चलनेवाला इंजन किसने बनाया ?

3. 
भारत में सबसे पहले कितने कि.मी. की रेल की पटरियाँ बिछाई गई ?

4. 
प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला उपकरण है-

5. 
सफर का पर्यायवाची है-

Leave a Comment