JNVST 2022-23 : नवोदय प्रैक्टिस वेब सीरीज एपिसोड 8 आज पब्लिश हो रहे इस लेख में दो महत्व की बातें हैं। पहला यह कि सीरीज पर नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 की तैयारी के लिए अंक गणित के 20 अति महत्वपूर्ण दिया जा रहा है । जो 30 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा के पैटर्न पर अधारित है साथ ही साथ इसका स्तर भी इस वर्ष के बच्चों के हिसाब से है। दूसरी महत्वपूर्ण बात है कि आज से प्रत्येक वेब सीरीज के इस लेख के अन्दर परीक्षा की तैयारी से सम्बंधित अलग-अलग टिप्स (Tips) भी सम्मिलित रहेंगे, जो उस सीरीज से सम्बन्धित होंगे। आज के अंकगणित के लिए कुछ टिप्स निचे दिया जा रहा है-
आज का टिप्स :-
- सामान्य स्तर या एवरेज स्तर के बच्चे जो गणित के प्रश्नों को हल करते समय किसी न किसी कारण (ओवर स्पीड, समय की कमी, घबराहट आदि) से प्रश्न गलत कर जाते हैं उनके लिए यहाँ पर उपाय दिया जा रहा है।
- पहले 5 मिनट में पूरे 20 प्रश्नों को पढ़ लें। आप्सन न देखें।
- पढ़ते हुए ऐसे प्रश्नों को छांटते रहें जिसे आप सही-सही हल कर सकते हैं या आपके लिए सरल है। ऐसे 10 से 13 प्रश्न होते हैं।
- छांटे हुए प्रश्नों को सबसे पहले सही-सही हल करें। कोशिश करें कि कोई भी प्रश्न गलत न हो।
- छांटे हुए 10 से 13 सरलतम प्रश्नों के हल हो जाने के पश्चात आप में बहुत कुछ आत्मविश्वास आ जाएगा, घबराहट खत्म हो जाएगा। इससे शेष 7 से 10 प्रश्न जो थोड़े कठिन स्तर के होते हैं वह भी आसानी से हल होने लगेंगे।
- उपर्युक्त टिप्स का प्रयोग प्रैक्टिस के दौरान अवश्य करके देखें। आपको लाभ हो, तो इसे परीक्षा में भी अपनाएँ।
यह प्रैक्टिस सीरीज जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022-23 में कक्षा 6 वीं स्तर पर एडमिशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए है। आज के नवीनतम प्रश्नों का शुरुआत करें कोई भी प्रैक्टिस में जल्दबाजी न करें। सभी प्रश्न हल करने के पश्चात निचे दिए गये Submit बटन दबाकर अपना रिजल्ट अवश्य देखें।
अगले एपिसोड 9 में भाषा परीक्षण अनुभाग के अनुच्छेद तथा उनपर प्रश्नों की तैयारी में हम लगे रहेंगे। हमारी इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर हमें प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी आप सभी की है। हमारी अधिकतम लोगों तक पहुंच आपकी अधिकतम सुविधाओं का स्रोत बने इसी आशा के साथ। कृपया ध्यान जरूर देवें।
नोट : इस ऐपिसोड का लिंक निचे दिया जा रहा है अपना प्रैक्टिस/तैयारी शुरू करें-
Web Series Episode – 08 | CLICK HERE |
इस सीरीज के पिछले 1 से 5 एपिसोड में 80 प्रश्न पूरे नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न के अनुसार दिए गए हैं। ठीक उसी प्रकार एपिसोड 6 से 10 में भी 80 प्रश्न पूरे किए जाएंगे।
वेबसाइट पर नये आगन्तुकों को ध्यान में रखते हुए यहाँ शुरुआत से लेकर आज तक जारी किए गए सभी एपिसोड के लिंक लिस्ट का लिंक दिया जा रहा है दिया जा रहा है।
All Episode Link | CLICK HERE |
Practice sets for class 9 entrance exam
ये कहाँ मिलेंगे
website me
Nice study’s
Thank you sir
Excellent study…very helpful for navodaya aspirants.
THANKS
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन भरे जा चुके हैं क्या अगर नहीं तो कब तक भरे जाएंगे फोर्म
भरे जा चुके हैं तथा 30 अप्रैल को परीक्षा है
Ok sir
Abhinandan Prajapati and good luck