NAVODAYA FREE MOCK TEST FOR CLASS 6th JNVST

Maths Mock Tests

Maths

Mental Ability Mock Tests

Mental Ability

Language Mock Tests

passage

नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के तैयारी को प्रारंभिक तौर पर विकसित करने के लिए 100 से अधिक मॉक टेस्ट का समावेश Navodaya Study Website मैं किया गया है। यहां परीक्षा पैटर्न के अनुसार सभी अनुभाग मानसिक योग्यता परीक्षण, अंकगणित योग्यता परीक्षण, भाषा योग्यता परीक्षण पर आधारित 10-10 प्रश्नों की Navodaya Mock Test दिए गए हैं। इस Navodaya Mock Test से विद्यार्थियों को टेस्ट के पश्चात त्वरित रिजल्ट प्राप्त हो जाती हैं। जिससे विद्यार्थियों में उत्सुकता बढ़ जाती है तथा अपनी गलतियों को सुधारने का अवसर प्राप्त करते हैं। मॉक टेस्ट को डिजाइन करते समय विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर का विशेष ध्यान रखा गया है। इससे विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने में सहायता प्राप्त होती है। Navodaya Mock Test मैं सम्मिलित होने की कोई सीमा नहीं है विद्यार्थी इस बार-बार प्रैक्टिस कर सकता है।

Navodaya Study Website में कितने मॉक टेस्ट है?

यहां अलग-अलग अनुभागों से संबंधित सभी mock test की कुल संख्या 100 से अधिक है।

Navodaya Study Website के मॉक टेस्ट किस पर आधारित है?

Navodaya study के मॉक टेस्ट मानसिक योग्यता परीक्षण, अंक गणित योग्यता परीक्षण, भाषा योग्यता परीक्षण पर आधारित है।

Navodaya Study Website के मॉक टेस्ट का क्या लाभ है?

Navodaya Study Website के मॉक टेस्ट परीक्षा की तैयारी के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम एवं अपेक्षित कठिनाई स्तर पर आधारित है। विद्यार्थियों के सीखने और कौशल अभ्यास करने, उनकी गति और सटीकता में सुधार लाने तथा आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करती है।