नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 भाषा अभ्यास परीक्षण (हिंदी और अंग्रेजी माध्यम) | JNVST Class 6 Language Daily Online Test Series – 14 (Hindi & English Medium)

भाषा अभ्यास परीक्षण नवोदय प्रवेश हेतु परीक्षा में सफल होने के लिए अहम है । चयन परीक्षा 2023 को ध्यान रखकर उम्मीदवारों की तैयारी के लिए हमारे द्वारा जारी किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रश्नों के Daily Online Test Series का आज 14वाँ एपिसोड है। आज के इस एपिसोड में भाषा अनुच्छेद पर प्रश्न दिए गए हैं प्रश्नों को 30 मिनट में हल करें।

इस भाग से परीक्षा की तैयारी के तौर पर अनुच्छेद दिए गए है जिसे अंग्रेजी या अन्य भाषाओं (माध्यम) में दिए गए बटन की सहायता से बदलाव किया जा सकता है। गुगल ट्रांसलेशन में कोई विसंगति हो तो हिन्दी माध्यम मान्य होगा। प्रश्नों को निर्धारित समय के अन्दर तथा प्रथम प्रयास में 80% से अधिक आप सही कर लेते हैं तो आपकी तैयारी बहुत ही अच्छी है, आप सफलता के बहुत ही करीब हैं। यदि आपका अंक कम आता तो आप अनुच्छेद को सही ढंग से नहीं पढ़ रहे है इसलिए आपके प्रश्न गलत हो रहे है। आप अनुच्छेद को सावधानी पूर्वक अध्ययन कीजिए।

नवोदय परीक्षा पैटर्न के अनुसार आज के प्रश्न भाषा अनुच्छेद पर आधारित है कल भी इससे आगे की सीरीज में भाषा परीक्षण के प्रश्न एकबार और दिए जाएंगे। जिसे किसी भी माध्यम के उम्मीदवार के भाषा परिवर्तन किया जा सकता है। इसे अपने जान पहचान में शेयर करके हमें भी प्रोत्साहित कर सकते हैं।

भाषा परीक्षण पर आधारित परीक्षा की तैयारी के तौर पर आज के प्रश्नों का लिंक निचे दिया जा रहा है :-

DAILY FREE ONLINE TEST 15
DAILY FREE ONLINE TEST 14
OTHER ONLINE TESTS

Leave a Comment