नवोदय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा 2023 के उम्मीदवारों की तैयारी के लिए हमारे द्वारा जारी किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रश्नों के सीरीज का आज 13वाँ एपिसोड है। आज के इस 20 प्रश्नों को 30 मिनट में हल करें।
अंकगणित भाग से परीक्षा में संभावित तौर पर पूछे जा सकने वाली इन 20 प्रश्नों को निर्धारित समय के अन्दर तथा प्रथम प्रयास में 16 प्रश्न से अधिक प्रश्न आप सही कर लेते हैं तो आपकी तैयारी बहुत ही अच्छी है, आप सफलता के बहुत ही करीब हैं। यदि आप 11 से 15 प्रश्न ही सही कर सकते हैं तो आप थोड़ा और मेहनत करें। आप भी सफलता के नजदीक है।
नवोदय परीक्षा पैटर्न के अनुसार आज के सवाल अंकगणित पर आधारित है कल भी इससे आगे की सीरीज में भाषा परीक्षण के प्रश्न दिए जाएंगे। जिसे किसी भी माध्यम के उम्मीदवार के भाषा परिवर्तन किया जा सकता है। इसे अपने जान पहचान में शेयर करके हमें भी प्रोत्साहित कर सकते हैं।
अंकगणित पर आधारित परीक्षोपयोगी आज के 20 प्रश्नों का लिंक निचे दिया जा रहा है :-