Practice Sets for Class 6 Entrance Exam – Daily Online Test Series – 10

JNVST 2023-24 : नवोदय प्रैक्टिस Daily Online Test Series का आज दसवाँ एपिसोड जारी करते हुए तथा बताते हुए हमें इस बात की बहुत खुशी हो रही है कि बहुत संख्या में बच्चे, हमारे शिक्षक साथी, अभिभावकों के द्वारा इस सीरीज को बेहद पसंद किया जा रहा है तथा प्रतिदिन उनकी संख्याएँ बढ़ती जा रही है।

आज के इस एपिसोड के साथ इस वेबसाईट पर शानदार दूसरे प्रैक्टिस सेट का 80 प्रश्न पूरे हो जाएंगे। आगे की आने वाली एपिसोड नं. 11 से 15, 16 से 20 तथा 21 से 25 में 80-80 नवीनतम प्रश्नों के साथ नये प्रैक्टिस पेपर का वेब सीरीज लगातार जारी होते रहेंगे।

आज के इस एपिसोड में अनुच्छेद 3 एवं 4 से संबंधित पूछे गये 10 प्रश्नों को हल करने से पूर्व निचे दिये गये “आज का टिप्स” अवश्य पढ़ लेवें। अनुच्छेद को ध्यान पूर्वक पढ़ना जरूरी है अन्यथा आप सभी प्रश्नों के सही सही उत्तर नहीं दे पाएंगे।

आज का टिप्स :-

  • आज के अनुच्छेद में कुछ ऐसे प्रश्न दिए गए हैं जो अनुच्छेद से सम्बन्धित तो है किन्तु अनुच्छेद के अन्दर से उत्तर न मिले।
  • ऐसे प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इसलिए अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर देना चाहिए।
  • समय का ध्यान रखते हुए पहले सरल प्रश्नों को हल करें।
  • ठिन प्रश्नों में यदि अधिक समय खराब हो रहा हो तो, ऐसे प्रश्नों को आखरी समय में हल करने के लिए छोड़ दीजिए।
  • अनुच्छेद पर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पहले दो प्रश्नों को पढ़ लें फिर अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इससे उन दो प्रश्नों का उत्तर जल्दी निकल जाते हैं।
  • इसके बाद बाकी के तीन प्रश्नों के उत्तर निकालने पर फोकस करें, ऐसे करने से समय की बचत होती है।

नोट : इस ऐपिसोड का लिंक निचे दिया जा रहा है अपना प्रैक्टिस/तैयारी शुरू करें-

DAILY FREE ONLINE TEST 10
DAILY FREE ONLINE TEST 9

इस सीरीज के पिछले 1 से 5 एपिसोड में 80 प्रश्न पूरे नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न के अनुसार दिए गए हैं। ठीक उसी प्रकार एपिसोड 6 से 10 में भी 80 प्रश्न पूरे दिए गए हैं।

वेबसाइट पर नये आगन्तुकों को ध्यान में रखते हुए यहाँ शुरु से लेकर आज तक जारी किए गए सभी एपिसोड के लिंक लिस्ट का लिंक दिया जा रहा है दिया जा रहा है।

OTHER TESTS