JNVST 2023-24 : आज के नवोदय प्रैक्टिस Daily Online Test Series 9 में नवोदय भाषा परीक्षा के पूछे जाने वाले 20 प्रश्नों के लिए अपठित गद्यांश (अनुच्छेद) पर आधारित प्रैक्टिस सामग्री पब्लिश किया जा रहा है। इस परीक्षा में सफलता के लिए इस भाग पर बच्चे को अधिक से अधिक प्रैक्टिस की जरूरत होती है तथा इस पर आधारित सामग्रियां भी कम ही प्राप्त होते हैं। यहाँ दिए गए अनुच्छेद नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए अति महत्वपूर्ण है। भाषा परीक्षण भाग को सहज या सरल मानकर कम ध्यान देना परीक्षा में सफलता के लिए बाधा उत्पन्न कर सकता है। इस भाग की तैयारी तथा परीक्षा के समय ध्यान रखने वाले वाली कुछ टिप्स निचे दिया जा रहा है-
आज का टिप्स :-
बहुत से बच्चे भाषा परीक्षण के अनुच्छेद को बिना पढ़े ही सीधे प्रश्न पढ़कर उत्तर खोजते हैं। ऐसे करने से जो हानियाँ होती है इस प्रकार है-
- बिना अनुच्छेद पढ़े प्रश्न पढ़कर मिलतेजुलते शब्दों के आधार पर उत्तर खोजने की आदत न करें।
- अनुच्छेद को एकबार पढ़कर पूरी तरह समझ ले कि गद्यांश में क्या संदेश दिया गया है या किस बारे में जानकारी दी गई है।
- अनुच्छेद को पढ़कर समझ लें तथा दिये गए प्रश्नों का उत्तर उसके भावार्थ के आधार पर खोजें न कि मिलतेजुलते शब्दों पर।
- पहले जल्दी समझ में आने वाले प्रश्नों को हल करें फिर कठिन प्रश्नों के लिए अनुच्छेद को दुबारा पढ़ें तत्पश्चात उत्तर का चयन करें।
- कभी कभी अनुच्छेद पर आधारित बाहर से भी प्रश्न दिये जाते हैं। जिसका सम्बन्ध अनुच्छेद से तो होता है किन्तु उत्तर अनुच्छेद में नहीं होता। ऐसे प्रश्नों का उत्तर बच्चे को अपने विवेक से देना होता है। इसलिए अनुच्छेद को समझकर अवश्य पढ़िए।
- ज्यादा से ज्यादा शब्दों का भावार्थ समझने का प्रयास करें। पर्यायवाची, समानार्थी तथा विलोम शब्दों का तैयारी करें।
उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखते हुए आज के नवीनतम प्रश्नों का शुरुआत करें कोई भी प्रैक्टिस में जल्दबाजी न करें। सभी प्रश्न हल करने के पश्चात निचे दिए गये Submit बटन दबाकर अपना रिजल्ट अवश्य देखें।
अगले एपिसोड 10 में भाषा परीक्षण अनुभाग के अनुच्छेद 3-4 तथा उनपर आधारित प्रश्नों की तैयारी में हम लगे हुए हैं। हमारी इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर हमें प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी आप सभी की है। हमारी अधिकतम लोगों तक पहुंच आपकी अधिकतम सुविधाओं का स्रोत बने इसी आशा के साथ। कृपया ध्यान जरूर देवें।
नोट : इस ऐपिसोड का लिंक निचे दिया जा रहा है अपना प्रैक्टिस/तैयारी शुरू करें-
इस सीरीज के पिछले 1 से 5 एपिसोड में 80 प्रश्न पूरे नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न के अनुसार दिए गए हैं। ठीक उसी प्रकार एपिसोड 6 से 10 में भी 80 प्रश्न पूरे किए जाएंगे।
वेबसाइट पर नये आगन्तुकों को ध्यान में रखते हुए यहाँ शुरुआत से लेकर आज तक जारी किए गए सभी एपिसोड के लिंक लिस्ट का लिंक दिया जा रहा है दिया जा रहा है।
3 thoughts on “नवोदय 2023-24 : कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट | Practice Sets for Class 6 Entrance Exam – Daily Online Test Series – 09”