JNVST 2023-24 : नवोदय Daily Online Test Series 7 को आज पब्लिश करते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है। पब्लिश हो चुके पिछले 6 एपिसोड में देशभर में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24 की तैयारी करने वाले हजारों बच्चों ने काफी पसंद किया है तथा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस सीरीज में दिनप्रतिदिन बच्चों की संख्या बढ़ते ही जा रहे हैं इस बात से प्रोत्साहित होकर हमने ज्यादा से ज्यादा सीरीज पर का करना शुरू कर दिया है। आज के इस एपिसोड में मानसिक योग्यता के नये 5 भागों से 4-4 नये प्रश्न दिये गये हैं। यह प्रैक्टिस सीरीज जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24 में कक्षा 6 वीं स्तर पर एडमिशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए है।
आज के नवीनतम प्रश्नों का शुरुआत करें कोई भी प्रैक्टिस में जल्दबाजी न करें। सभी प्रश्न हल करने के पश्चात निचे दिए गये Submit बटन दबाकर अपना रिजल्ट अवश्य देखें।
अगले एपिसोड 8 में गणित अनुभाग के 20 प्रश्नों की तैयारी में हम लगे रहेंगे। हमारी इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर हमें प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी आप सभी का है। हमारी अधिकतम लोगों तक पहुंच आपकी अधिकतम सुविधाओं का स्रोत बने इसी आशा के साथ। कृपया ध्यान जरूर देवें।
इस सीरीज के पिछले 1 से 5 एपिसोड में 80 प्रश्न पूरे नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न के अनुसार दिए गए हैं। ठीक उसी प्रकार एपिसोड 6 से 10 में भी 80 प्रश्न दिए जाएंगे।
वेबसाइट पर नये आगन्तुकों को ध्यान में रखते हुए यहाँ एपिसोड 1 से 7 तक की सभी एपिसोड का लिंक दिया जा रहा है।
नोट : निचे दिये गए लिंक उल्टे क्रम में है आप अपने सुविधानुसार अपने प्रैक्टिस/तैयारी शुरू करें-
mock test aur dijiye