नवोदय कक्षा 6 की चयन परीक्षा अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं। अब होली भी चली गई ऐसे में अब परीक्षा की तैयारी पर विशेष जोर देने की जरूरत है। तैयारी को मजबूत बनाने के लिए हमारे 20 वेब सीरीज का रूका हुआ एपिसोड आज से शुरू होकर परीक्षा सम्पन्न होने तक लगातार पब्लिश किया जाएगा। इस सीरीज के आज का छठवाँ ऐपिसोड मानसिक योग्यता के 5 भागों से 20 प्रश्नों के लिए दिया जा रहा है। यह सीरीज जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 वीं में एडमिशन सत्र 2023-24 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए है।
विद्यार्थी इसे बिना कोई शुल्क के प्रैक्टिस कर अपने तैयारी का आकलन के साथ-साथ नवीनतम प्रश्नों से रूबरू हो सकेंगे। हमारी इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर हमें प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी आप सभी का है। हमारी अधिकतम लोगों तक पहुंच आपकी अधिकतम सुविधाओं का स्रोत बने इसी आशा के साथ अगले एपिसोड की तैयारी में हम लगे रहेंगे। कृपया ध्यान जरूर देवें।
इस सीरीज के पिछले 1 से 5 एपिसोड में 80 प्रश्न पूरे नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न के अनुसार दिए गए हैं। ठीक उसी प्रकार एपिसोड 6 से 10 में भी 80 प्रश्न दिए जाएंगे।
वेबसाइट पर नये आगन्तुकों को ध्यान में रखते हुए यहाँ एपिसोड 1 से 6 तक की सभी लिंक दिया जा रहा है। आप अपने सुविधानुसार अपने प्रैक्टिस/तैयारी शुरू करें।
कोई भी प्रैक्टिस में जल्दबाजी न करें। सभी प्रश्न हल करने के पश्चात निचे दिए गये Submit बटन दबाकर अपना रिजल्ट अवश्य देखें।
सभी लिंक निचे दिया जा रहा है। एक-एक कर प्रैक्टिस करें –
1 thought on “नवोदय 2023-24 : कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट – | Practice Sets for Class 6 Entrance Exam – Daily Online Test Series – 06”