नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 वीं के लिए हमारी ONLINE TEST SERIES का आज दूसरा एपिसोड जारी कर दिया गया है। इसे हल करने से पहले OMR Sheet (PDF डाउनलोड करें) का एक पेपर कापी भी अवश्य रख लें तथा सही विकल्पों के गोले को ठीक-ठीक काला करने का अभ्यास भी साथ-साथ अवश्य करें। यहाँ दिए गए प्रश्नों के सामने वाले गोले को टच करके अपना उत्तर दें तथा अंत में SUBMIT बटन दबाकर अपने प्रदशर्न का जांच अवश्य करें। इस परीक्षा में मानसिक योग्यता के 40 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 10 भागों पर 4 – 4 प्रश्न होते हैं। पहले टेस्ट में ऐसे ही मासिक योग्यता के 5 भाग पर 5 × 4 = 20 प्रश्न दिए गए थे।
मानसिक योग्यता के ये 5 भाग निम्नलिखित है-
भाग एक – भिन्न आकृति परीक्षण
भाग दो – सदृश्य आकृति परीक्षण
भाग तीन – आकृति पूर्ति परीक्षण
भाग चार – श्रृंखला पूर्ति परीक्षण
भाग पाँच – सादृश्यता परीक्षण
उपर्यक्त पाँच भाग के प्रश्नों को पहले हल करने के लिए नीचे दिए गये “DAILY FREE ONLINE TEST – 01” को क्लिक करें।
हमारे DAILY ONLINE TEST SERIES के आज के दूसरे भाग में मानसिक योग्यता के शेष 5 भाग के 5 × 4 = 20 नवीनतम प्रश्न दिए जा रहे हैं।
मानसिक योग्यता के ये 5 भाग निम्नलिखित है-
भाग छः – जयमितीय आकृति पूर्ति परीक्षण
भाग सात – दर्पण चित्र परीक्षण
भाग आठ – कागज मोड़ परीक्षण
भाग नौ – छिपी आकृति खोज परीक्षण
भाग दस – आकृति निर्माण परीक्षण
उपर्यक्त पाँच भाग वाले प्रश्नों के पेज पर जाने के लिए नीचे दिए गये “DAILY FREE ONLINE TEST – 02” को क्लिक करें।
नोट – यह DAILY ONLINE TEST SERIES आपको उपयोगी लगे, अच्छी लगे तो दो काम हमारे लिए अवश्य करें।
“पहला काम” इसके लिंक को वाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक आदि ग्रुपों में शेयर कीजिए। ताकि हम भी मोटिवेट होकर आपलोगों के लिए ऐसे ही अच्छे-अच्छे अध्ययन सामग्रियां वेबसाईट पर भेजते रहें।
“दूसरा काम” इस पेज के निचे कमेन्ट बाक्स दिया गया है। पेज को निचे स्क्राल करके कमेन्ट बाक्स पर जाएँ तथा हमारे कार्य के लिए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज जरूर करें।
वेब सीरीज एपिसोड -02 का लिंक –
Sir my elder son taken your practice set in 2022 and he got selection in jnv. Means your content is close to setter mindset.
Happy so much