जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में आने योग्य संभावित प्रश्नों के साथ तथा अच्छी तैयारी के लिए प्रैक्टिस सेट सीरीज (श्रृंखला) का पहला सेट आज जारी किया जा रहा है। नवोदय सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न के अनुरूप मानसिक योग्यता, गणित एवं भाषा के प्रश्न विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाली है। इसका प्रैक्टिस एकबार अवश्य करें।
यह सीरीज एक के बाद एक लगातार दिए जाएंगे। यहाँ आधिकांश प्रश्नों में नयापन देखने को मिलेगा। इसके प्रैक्टिस से बच्चों की तैयारी के साथ-साथ आत्मविश्वास बढ़ेगी।
टेस्ट के इस भाग में यहाँ मानसिक योग्यता के 20 प्रश्न दिए जा रहे हैं। इसे हल करने से पहले OMR Sheet (PDF डाउनलोड करें) का एक पेपर कापी भी अवश्य रख लें तथा सही विकल्पों के गोले को ठीक-ठीक काला करने का अभ्यास भी साथ-साथ अवश्य करें। यहाँ दिए गए प्रश्नों के सामने वाले गोले को टच करके अपना उत्तर दें तथा अंत में SUBMIT बटन दबाकर अपने प्रदशर्न का जांच अवश्य करें।
18 से 20 प्रश्न सही (उत्तम प्रदर्शन), 15 से 17 प्रश्न सही (मध्यम प्रदर्शन), 14 से कम (निम्न प्रदर्शन)
Mujhe 2023 ki practice set ki questions and answers important wali chahiye
Yes
Mantle ability ka question or chahiye
Yes sir ji🙏🙏
Hello sir I’m new student