नवोदय चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 के इस सवाल का क्या है उत्तर

यह सवाल 30 अप्रैल 2022 को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6th के भाषा परीक्षण अनुभाग के अन्तर्गत पूछे गए एक अनुच्छेद का है। इस प्रश्न के उत्तर उम्मीदवारों, अभिभावकों तथा शिक्षकों द्वारा अपने-अपने तर्कों के आधार पर अलग-अलग दिया जा रहा है। हमने भी अपने तर्क के आधार पर इस प्रश्न का संभावित उत्तर दिया है। इस लेख में हम हमारे उत्तर के पक्ष में अपना तर्क प्रस्तुत करेंगे। हमारी तर्क के अनुसार हमरे द्वारा दिए गए उत्तर आपको ठीक लगे तो दूसरों को भी शेयर करें। यदि आप हमारे तर्क से सहमत नहीं हैं तो हमारे द्वारा दी गई संभावित उत्तर को गलत मानने के लिए स्वतंत्र हैं।

निचे परीक्षा के अनुच्छेद तथा वह प्रश्न दिया जा रहा है। दिए गए अनुच्छेद तथा प्रश्न के आधार पर हम अपना तर्क प्रस्तुत करेंगे।

अनुच्छेद –
“यह रविवार का दिन था। हरीश पार्क में अपने मित्रों के साथ खेल रहा था। निकट में एक तालाब था । हरीश तैरना चाहता था। वह छपाक के साथ तालाब में कूद गया। तालाब के दूसरे छोर पर पानी में कुछ बत्तखें थीं। हरीश ठंडे पानी और हल्की धूप का आनंद लेते हुए तैरा। अचानक उसने जोर की आवाज सुनी और पानी छितर गया। उसने चारों तरफ देखा कि कहीं किसी ने तालाब में गोता तो नहीं लगाया। उसे कोई दिखाई नहीं दिया।”

प्रश्न – मौसम ………………. था।
(A) बहुत गरम
(B) थोड़ा गरम
(C) बहुत ठंडा
(D) ठंडा और वर्षा वाला

इस प्रश्न का सीधे-सीधे उत्तर निकल सके ऐसा कुछ भी वर्णन अनुच्छेद में नहीं दिया गया है। शोध-अनुसंधान तथा निष्कर्ष पर आधारित इस प्रश्न के उत्तर पर पहुंचने के लिए अनुच्छेद के प्रत्येक वाक्यों का व्याख्या तथा उसके तर्क के आधार पर निष्कर्ष पर पहुंचना होगा।

प्रश्न में मौसम को पूछा गया है, इस आधार पर प्रत्येक वाक्यों से मौसम सम्बन्धी निष्कर्ष निकालने का प्रयास किया गया है।

“यह रविवार का दिन था। हरीश पार्क में अपने मित्रों के साथ खेल रहा था। निकट में एक तालाब था।”

निष्कर्ष – 01
ऊपर दिए गए गए तीन वाक्य से मौसम संबंधी कुछ भी जानकारी नहीं मिलती है।

“हरीश तैरना चाहता था। वह छपाक के साथ तालाब में कूद गया।”

हरीश तैरना चाहता था और वह तलब में कुद गया। कुछ लोगों का कहना है कि बच्चा गर्मी में तैरना चाहता है, ठंड होता तो तालाब में नहीं कूदता। यहाँ हमारा तर्क है चाहत (चाहने) से किसी मौसम विशेष का स्पष्टिकरण नहीं होता, तैरने की चाहत रखने वाला बच्चा मौसम देखकर तालाब में कूदेगा यह बात तर्क संगत नहीं है। वह तैरना चाहता था तालाब दिखा और कूद गया। इस समय वह पानी ठंडा है या गरम नहीं जनता था। यदि मौसम अधिक गरम या कम गरम होता तो केवल हरीश अकेला तालाब में नहीं कूदता उसके पीछे-पीछे सभी बच्चे तालाब में कूद जाते और जलक्रीड़ा करते जबकि अनुच्छेद के अंत में यह भी बताया गया है कि-

“अचानक उसने जोर की आवाज सुनी और पानी छितर गया। उसने चारों तरफ देखा कि कहीं किसी ने तालाब में गोता तो नहीं लगाया। उसे कोई दिखाई नहीं दिया।”

छपाक की आवाज तथा पानी का छितर जाना किसी मछली के उछाल मारने का भी हो सकता है। मछलियां अक्सर ठंड मौसम में पानी के ऊपरी तल में रहकर हल्की धूप का आनन्द लेते हुए इस प्रकार की जल क्रीड़ाएँ किया करतीं हैं। यहाँ भी हरीश के अलावा कोई और दूसरा बच्चा तालाब में छलांग नहीं लगाया है।

निष्कर्ष – 02
मौसम गर्मी का नहीं ठंडी का आभास हो रहा है। नहीं तो हरीश के सभी या कुछ मित्र तालाब में गोता अवश्य लगाते।

“तालाब के दूसरे छोर पर पानी में कुछ बत्तखें थीं।”

बत्तख किसी भी मौसम में तालाब में पाए जाते है।

निष्कर्ष – 03
बत्तखों से मौसम संबंधी कोई जानकारी नहीं मिलती।

“हरीश ठंडे पानी और हल्की धूप का आनंद लेते हुए तैरा।”

यहाँ ठंडे पानी का जिक्र है। ठंडे पानी को भलेही कम या ज्यादा ठंडा नहीं कहा गया है। फिर भी यह ठंडी की ओर ईशारा करता है।

दूसरी और महत्वपूर्ण बात “हल्की धूप” केवल सूर्य के दक्षिणायन होने की स्थिति में ही होती है और इस समय सर्दी का मौसम होता है। “हल्की धूप का आनन्द” भी सर्दी के मौसम में ही लिया जाता है।

निष्कर्ष – 04
पानी का ठंडा होना, हल्की धूप सूर्य का दक्षिणायन होना थोड़ा गरम या अधिक गरम मौसम मौसम के इर्दगिर्द भी नहीं है। इसलिए यहाँ मौसम “बहुत ठंंडा” की ओर ईशारा कर रहा है।

उपर्युक्त चारों निष्कर्ष से उत्तर आप्शन A, B तथा D से संबंधित कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल रहा है। इसलिए यहाँ मौसम “बहुत ठंंडा” की ओर ईशारा कर रहा है।

यह तर्क और संभावित उत्तर मेरी अपनी सोच, शोध निष्कर्ष पर आधारित है, (परीक्षा एजेंसी और विषय विशेषज्ञों की राय कुछ भी हो सकती है) सभी उम्मीदवारों, अभिभावकों तथा सम्मानीय गुरुजनों से अपील है कि कमेन्ट करके अपना मत अवश्य शेयर करें।

21 thoughts on “नवोदय चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 के इस सवाल का क्या है उत्तर”

  1. Answer is B, Because Usi time ke weather ki baat kar rahe To Weather Sun and Cold Water To yaah par Weather ki baat hai to hame cold water se kya matalab hai to Question me Harish ki Feeling ki baat nhi Weather ki baat ho rhi hai So, Answer is Just Warm(B)

    Reply
    • यह हमारा तर्क है, इस तर्क के आधार पर हमने अपना संभावित उत्तर दिया है।
      आप अपने तर्क के आधार पर कोई भी उत्तर को सही मानने के लिए स्वतंत्र हैं।

      Reply
      • Question number 63 ka bi answer sahi hai ki Mausam thoda garm tha isiliye Halki dhup aur Thande Pani Ka Anand bacche le rahe the aur dusra prashn jismein Chikni Mitti ke banae Jaate Hain uska answer hai khilaune aur bartan halanki unhone sabjiyan Banai Thi lekin vah bhi to Ek Prakar se khilaune hi hai na atah iska answer hai khilaune aur bartan yah answer maine Sabhi coaching class ke YouTube video mein bhi Dekhen Hain

        Reply
        • 63 प्रश्न में उत्तर के लिए आप स्वतंत्र हैं। यह हमारा अनुमान है।
          यहॉं प्रश्न में कुछ परिवार लिखा है इसे भी ध्यान दें।

          Reply
          • सर मेरे बेटे के 65 प्रश्न सही है और हम ग्रामीण क्षेत्र से sc कैटेगरी में आते भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले क्या मेरे बेटे का सिलेक्शन नवोदय विद्यालय में हो जाएगा कृपया मार्गदर्शन दें

  2. Shriman aapka tark sahi hai lekin is prashn ke Uttar Mein Diye Gaye Sabhi Ke tark bhi sahi hai atah aapse nivedan hai ki is prashn ko bonus ank Ki Tarah Diya Jaaye Kyunki fifth level ke hisab se Itna Vad Vivad wala prashn Nahin Hona chahie atah ya to is prashn ko Delete kiya jaaye athva Iske ank bonus Ki Tarah Jod Diye jaen Kyunki ismein Diye Gaye Sabhi Ke tark sahi hai aapka bhi tark Ek Tarah Se sahi hai lekin Hamara tark bhi galat Nahin Hai ki Mausam thoda garm tha isiliye bacche dhup ka aur Thande Pani Ka Bhi Anand le rahe the aur Pani Mein chhalang Maar Di tairne ke liye

    Reply
  3. हल्की धूप का आनंद ,गर्म मौसम में थोड़ी ना लोगे ,ठंडी मौसम में ही तो लोगे इसलिए मौसम ठंडा था।
    ऑप्शन सी राइट आंसर।

    Reply
  4. Ho sakta hai ki wo shubha ho . shubha Pani thanda hota hai or mosam halka garm.jesa garm dino me hota hai.so ans.is mosam halka garm tha.

    Reply
    • यही ‘‘हो सकता है’’ से तो सभी आप्सन उत्तर बन रहा है। जो जिस उत्तर को सही मान रहा है वह वैसा ही ‘‘हो सकता है’’ कहकर सही मान रहा है। तटस्थ रहकर सोचने पर सही उत्तर निकलेंगे। ‘‘हो सकता है’’ से नहीं। हमने भी अपना संभवना व्यक्त किया है। आपकी राय भी ठीक है। धन्यवाद

      Reply
  5. टेस्ट पेपर तैयार करने वाले महानुभावों को ये अनुच्छेद तैयार करते हुए परीक्षार्थियों के मानसिक स्तर का विशेष ध्यान रखना चाहिए, केवल यही अनुच्छेद ही नहीं और भी अनुच्छेदों में भी ऐसे प्रश्न दिये गये हैं जिनका अनुच्छेद से कोई भी लेना देना नहीं है.यदि आप व्याकरण प्रश्न देते हैं, जो शब्द किसी भी तरह अनुच्छेद से संबंधित नहीं है, तो फिर अनुच्छेद क्यों दिया गया है. अनुच्छेद क्र.4 में पूछा गया पहला प्रश्न है कुछ परिवारों ने चिकनी मिट्टी के ____ बनाए. चिकनी मिट्टी के बर्तन बेचने के बारे में दिया है, चिकनी मिट्टी का क्या बनाया यह स्पष्ट नहीं है.इसी अनुच्छेद का तीसरा प्रश्न “ऐसे” (such) शब्द है, इस प्रश्न का अनुच्छेद कोई संबंध नहीं है और ना ही यह व्याकरण का प्रश्न परीक्षार्थियों के स्तर का है.

    Reply
  6. ठंडी में ठंडे पानी का आनंद कौन ले सकता है ठंडे पानी का आनंद तो गर्मियों में ही लिया जाता है तो ऑप्शन बी है

    Reply
    • शायद आपने पैसेज को जल्दीबाजी में पढ़ा है। ठंडे पानी का नहीं हल्के धूप का आनन्द ले रहा था।
      अब धूप का आनन्द कब लिया जाता है। इस हिसाब से सोचें।

      Reply

Leave a Comment