नवोदय तैयारी 2022 : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए अध्ययन सामग्री/प्रैक्टिस सामग्री के रूप में कुछ समय पहले हमारे वेबसाइट पर वेब सीरीज शुरू किया गया था। अपरिहार्य कारणों से इस सीरीज के 5 वें एपिसोड के बाद का नये एपिसोड जारी नहीं हो सका। अब परीक्षा की तिथि धीरे-धीरे नजदीक आती जा रही है ऐसे में हमें और अधिक तैयारी के लिए अच्छे एवं उपयोगी अध्ययन सामग्रियों/प्रैक्टिस सामग्रियों की आवश्यकता पड़ेगी। उक्त समय को ध्यान में रखते हुए हमारे इस वेब सीरीज की 6 वें एपिसोड से शुरू होकर आने वाली आगे की 15 एपिसोड बहुत जल्द ही शुरू किए जा रहे है।
इस सीरीज की खास बातें –
- सीरीज में प्रत्येक 5 एपिसोड पर (80 प्रश्न) परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रश्न दिए जाएंगे।
- प्रश्नों के क्रम नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के परीक्षण पुस्तिका अनुसार मानसिक योग्यता के 40 प्रश्न, अंकगणित के 20 प्रश्न तथा भाषा परीक्षण के 20 प्रश्न होंगे।
- सीरीज में दिए गए प्रश्नों का निर्माण 30 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है।
- यह सीरीज क्वीज (Quiz) मोड पर रहेगा। इस कारण परीक्षण Submit के तुरंत बाद ही बच्चे को रिजल्ट प्राप्त हो जाएंगे। जांच के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- इसे पूर्णतः निःशुल्क अध्ययन सामग्री/प्रैक्टिस सामग्री के रूप में जारी किया जा रहा है।
अभी तक आपने हमारे नवोदय वेब सीरीज के पिछले 5 एपिसोड में से किसी भी एपिसोड का उपयोग नहीं किया है तो इसके सभी 5 लिंक निचे दिया जा रहा है। एक-एक कर प्रैक्टिस करें –
Web Series Episode – 05 | CLICK HERE |
Web Series Episode – 04 | CLICK HERE |
Web Series Episode – 03 | CLICK HERE |
Web Series Episode – 02 | CLICK HERE |
Web Series Episode – 01 | CLICK HERE |
प्रैक्टिस समय सीमा का ध्यान रखें। जल्दबाजी भी न करें तथा ज्यादा समय भी न लें। सभी प्रश्न हल करने के पश्चात अंत में Submit बटन दबाकर अपना रिजल्ट अवश्य जांच कर लें।
Isase bahr rah kar padhane vale bacchon ka nuksan ho jyega
niyamit walo ko koi dikkt uhi nahi goga education vibhag usaka jankari dega
Ok