नवोदय चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 हेतु अभिभावकों के लिए सामान्य निर्देश/महत्वपूर्ण जानकारी –
परीक्षा केंद्र पर ले जाने हेतु सामग्री – प्रवेश पत्र (दो प्रति में), दो बाल पेन, तख्ती, स्केल, घड़ी, रूमाल, पानी की बाटल, मास्क, हेण्ड सेनेटाइजर आदि ।
अभिभावक विद्यार्थियों के नवोदय प्रवेश परीक्षा के प्रवेश-पत्र पर उसके प्रधानाध्यापक से सील व हस्ताक्षर करावें। (ध्यान रहे फार्म भरते समय विद्यार्थी कक्षा 5 वीं में जिस विद्यालय में अध्ययनरत था, उसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सील व हस्ताक्षर करावें।) यह कार्य अनिवार्य है।
विद्यार्थी को मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराएँ।
30 अप्रैल को सुबह विद्यार्थी को हल्का भोजन करवाकर और आरामदायक कपड़े (स्कूल यूनिफार्म) पहना कर 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
विद्यार्थी से नकारात्मक बातें ना करें सलेक्शन होने का अनावश्यक दबाव ना डालें और विद्यार्थी को बताएं कि वह परीक्षा में Over Speed (जल्दबाजी) ना करे।
विद्यार्थी स्वयं पेपर चालू होने से पहले पानी पेशाब से फ्री होकर बैठना है, जिससे कि 11:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा के लिए निर्धारित समय में से एक भी मिनट बर्बाद ना हो।
महत्वपूर्ण जानकारी इसे ध्यान रखें-
जैसे ही विद्यार्थी 1:30 बजे पेपर पूर्ण होने के बाद परीक्षा सेन्टर से बाहर आता है, उससे तुरंत पेपर ले लें और थोड़ा एकांत में अकेला लेजाकर 5 से 10 मिनट रिलैक्स होने दें, रिलैक्सेशन के तुरंत बाद विद्यार्थी द्वारा परीक्षा केंद्र के अंदर जो उत्तर भर कर आया है परीक्षण पुस्तिका के प्रश्नों के उन्हीं विकल्पों पर सही का चिन्ह लगवाएँ। अभिभावकों को यह जांच करना है कि विद्यार्थी ने जो सही का चिन्ह लगाया है सभी 80 प्रश्नों में लगा होना चाहिए और स्पष्ट रूप से लगा हुआ होना चाहिए। (ध्यान रहे यह कार्य विद्यार्थी का परीक्षा के बाद सबसे पहला काम होना चाहिए, नाश्ता-पानी या अन्य बातें- बाद में हो) इससे विद्यार्थी के परीक्षा में आने वाले संभावित अंको का सही-सही पता लगाया जा सकता है। ध्यान रहे यदि यह कार्य आप परीक्षा सम्पन्न होने के अधिक समय व्यतीत करने के बाद करते हैं तो बच्चा 80 प्रश्नों का सही-सही जानकारी नहीं दे सकता 10% त्रुटि होने की सम्भावना रहती है। इससे उसके परिणाम का सही आकलन नहीं हो सकेगा।
Nice
प्रवेश पत्र दो होनी चाहिए क्या
फोटो कापी करवा लीजिए
नहीं हो पाने पर भी कोई बात नहीं
जो एक कापी लेकर जाएगा उसका वहीं जमा हो जाएगा।
आदाब सर/प्रणाम सर
दिनांक 30.04.2022 को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 संपन्न हुआ।अगर कोई अनारक्षित यानी सामान्य जाति के अभ्यर्थी का कोटि एडमिट कार्ड पर परिवर्तित होकर OBC अंकित हो गया है तो कृपया सुधार का रास्ता बताया जाय।
आप अनारक्षित जाति वाले हैं तो सुधार करवाने की जरुरत नहीं है। सामान्य में चयनित होने पर जाति प्रमाण पत्र नहीं मांगा जाएगा।
ओ.बी.सी. में चयनित होने पर वैसे भी एडमिशन नहीं होगा।
Sir Mera nam priyanshi hai obc category ग्रामीण क्षेत्र से हूं मेरा 72प्रश्न सही है क्या मेरा selection ho a hai
संभावना है, उम्मीद रखें।
Answer sheet me double gola krne se kiya hota?????
galat
सर जी हमने तो एडमिट कार्ड का फोटो कॉपी नहीं करवाया और परीक्षा भवन में जमा हो गया तो क्या बाद में परेशानी हो सकती है? कृपया बताएं।
अभी निकल रहा है फिर से निकाल लें
सर जी हम अपने बच्चे का एडमिट काड पर मोहर लगवाना भूल गये थे कोई परिसानी तो नही होगा न सर ?,कृपया बताये सर
कुछ नहीं होगा. लेकिन सलेक्शन होने पर वह कार्य कराना पड़ेगा। इसलिए एडमिट कार्ड का एक कॉपी सम्भाल कर रखें।
Sar ji Humne To 80 me 62 Sahi Banaya hun pass Kitna Mein Hoga sar main Satyam Kumar Ravidas
संभावना कम है, उम्मीद कम रखें।
Sir hamne admit card me principal ke signature nahi karwaye the exam to de diya ab kya hoga
कुछ नहीं होगा. लेकिन सलेक्शन होने पर वह कार्य कराना पड़ेगा। इसलिए एडमिट कार्ड का एक कॉपी सम्भाल कर रखें।
सर मेरे लड़का का 70प्रश्न सही है सलेक्शन हो सकता ह
संभावना है, उम्मीद रखें।
Sir 85 general rural girl ka selection ho sakta hai
संभावना है, उम्मीद रखें।
Thanks for information
Very nice
सर जी ओबीसी के लिए जाति प्रमाण पत्र 30मार्च के पहले का होना जरूरी है क्या
ऐसा कोई आफिसियली नोफिकेशन सामने नही है। नहीं बना है तो बनवा लो।
Sir General catogary Wale ko awasiye or income certificate banwana hoga kya
ha
मेरे एडमिट कार्ड में विद्यालय का मोहर नहीं लगा था।
इससे रिजल्ट तो नहीं रुकेगा
नहीं रुकेगा, लेकिन सलेक्शन होने पर वह कार्य कराना पड़ेगा। इसलिए एडमिट कार्ड का एक कॉपी सम्भाल कर रखें।
इस बार SC का cut of कितना रहेगा
63
ग्रामीण क्षेत्र के छात्र के लिए कितना नंबर जरूरी है बताने की कृपा करें
70<
Sir mera address galt ho gaya h
Please reply sir jee
kuchh nhi hoga
Sir ham general me aate hain aur hamare 73sawal sahi hai kya hamara selection hoga
उम्मीद रखें।
Sir ham general me aate hain aur hamare 73sawal sahi hai kya hamara selection hoga
सम्भवना कम है।
उम्मीद रखें।
Sir, mera 70 sawal sahi hai. Ham obc hai kya mera selection ho sakta hai
संभावना है, उम्मीद रखें।
Sir mera email galat ho gaya Koi dikkat To Nahin hoga result aane main
koi dikkat nahi
Sir result kab tak aaega
रिजल्ट आने की तिथि का अभी कोई आइडिया नहीं है।
जून लास्ट सप्ताह से जुलाई मध्य तक रिजल्ट आ सकता है।
Sir me swatantra sir mera 60 question sahi hai sir selection ho jaye ga plesae reply me sir
संभावना कम है, उम्मीद कम रखें।
Main Swatantra shahi sir mera 65 question sahi hai sir selection ho jaega please reply me sir
Sir
Mera name divyanshu ahirwar hai. Maine urban keshtra se form dala tha.
Mere 67.25 number aane ki puri ummid hai.
Sir
Kya mera selection ho sakta hai.
Sarila distt. Hamirpur
SC varg se hu.
संभावना कम है, उम्मीद रखें।