नवोदय प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023, अभिभावकों के लिए सामान्य निर्देश

Download model paper for free
प्रैक्टिस पेपर का SET-01A एवं SET-2 B (हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम) हर पहलू में वास्तविक परीक्षा का अनुकरण करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
MODEL PAPER SET-01 A
यदि आपको हमारे ये प्रैक्टिस पेपर SET-01 A एवं SET-02 B का नमूना पसंद आए तो हमारा ऐप NAVODAYA STUDY डाऊनलोड करें.
MODEL PAPER SET-02 b
यदि आपको हमारे ये प्रैक्टिस पेपर SET-01 A एवं SET-02 B का नमूना पसंद आए तो हमारा ऐप NAVODAYA STUDY डाऊनलोड करें.

नवोदय चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 हेतु अभिभावकों के लिए सामान्य निर्देश/महत्वपूर्ण जानकारी –

परीक्षा केंद्र पर ले जाने हेतु सामग्री – प्रवेश पत्र (दो प्रति में), दो बाल पेन, तख्ती, स्केल, घड़ी, रूमाल, पानी की बाटल, मास्क, हेण्ड सेनेटाइजर आदि ।

अभिभावक विद्यार्थियों के नवोदय प्रवेश परीक्षा के प्रवेश-पत्र पर उसके प्रधानाध्यापक से सील व हस्ताक्षर करावें। (ध्यान रहे फार्म भरते समय विद्यार्थी कक्षा 5 वीं में जिस विद्यालय में अध्ययनरत था, उसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सील व हस्ताक्षर करावें।) यह कार्य अनिवार्य है।

विद्यार्थी को मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराएँ।

29 अप्रैल को सुबह विद्यार्थी को हल्का भोजन करवाकर और आरामदायक कपड़े (स्कूल यूनिफार्म) पहना कर 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

विद्यार्थी से नकारात्मक बातें ना करें सलेक्शन होने का अनावश्यक दबाव ना डालें और विद्यार्थी को बताएं कि वह परीक्षा में Over Speed (जल्दबाजी) ना करे।

विद्यार्थी स्वयं पेपर चालू होने से पहले पानी पेशाब से फ्री होकर बैठना है, जिससे कि 11:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा के लिए निर्धारित समय में से एक भी मिनट बर्बाद ना हो।

महत्वपूर्ण जानकारी इसे ध्यान रखें-

जैसे ही विद्यार्थी 1:30 बजे पेपर पूर्ण होने के बाद परीक्षा सेन्टर से बाहर आता है, उससे तुरंत पेपर ले लें और थोड़ा एकांत में अकेला लेजाकर 5 से 10 मिनट रिलैक्स होने दें, रिलैक्सेशन के तुरंत बाद विद्यार्थी द्वारा परीक्षा केंद्र के अंदर जो उत्तर भर कर आया है परीक्षण पुस्तिका के प्रश्नों के उन्हीं विकल्पों पर सही का चिन्ह लगवाएँ। अभिभावकों को यह जांच करना है कि विद्यार्थी ने जो सही का चिन्ह लगाया है सभी 80 प्रश्नों में लगा होना चाहिए और स्पष्ट रूप से लगा हुआ होना चाहिए। (ध्यान रहे यह कार्य विद्यार्थी का परीक्षा के बाद सबसे पहला काम होना चाहिए, नाश्ता-पानी या अन्य बातें- बाद में हो) इससे विद्यार्थी के परीक्षा में आने वाले संभावित अंको का सही-सही पता लगाया जा सकता है। ध्यान रहे यदि यह कार्य आप परीक्षा सम्पन्न होने के अधिक समय व्यतीत करने के बाद करते हैं तो बच्चा 80 प्रश्नों का सही-सही जानकारी नहीं दे सकता 10% त्रुटि होने की सम्भावना रहती है। इससे उसके परिणाम का सही आकलन नहीं हो सकेगा।

NAVODAYA MOCK TEST
NAVODAYA MODEL PAPER
NAVODAYA OLD PAPER
NAVODAYA IMP QUESTIONS
NAVODAYA 26 OMR SHEET
BLOG PAGE

Leave a Comment

Leverage agile frameworks to provide a robust synopsis for high level overviews. Iterative approaches to corporate strategy foster collaborative thinking to further the overall value proposition.
Download Now