किसी भी भाषा में शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को भाषा में निपूर्ण होना चाहिए। शायद इसी कारणवश सभी चयन परीक्षाओं में भाषा पर आधारित प्रश्नों का समवेश अवश्य होता है। इसी तर्ज पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भी भाषा परीक्षण का भाग रखा गया है नवोदय चयन परीक्षा 2022 को ध्यान रखकर परीक्षार्थियों की तैयारी की प्रैक्टिस के लिए हमारे द्वारा जारी किए जा रहे भाषा परीक्षण पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों के सीरीज का आज 15वाँ एपिसोड है। आज इसके अन्तगर्त 4 अनुच्छेदों पर कुल 20 प्रश्न दिए गए हैं। प्रश्नों को 30 मिनट में हल करना है।
दिए गए अनुच्छेदों को क्वीज के ऊपर दिये गए बटन की सहायता से विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा सकता है। गुगल ट्रांसलेशन में यदि कोई विसंगति हो, तो हिन्दी मान्य होगा। प्रश्नों को निर्धारित समय के अन्दर तथा प्रथम प्रयास में 80% से अधिक अंक अर्जित करने वाले की तैयारी बहुत बेहर माना जाए। यदि आपका अंक 80% से कम आता तो आप अपने गलतियों का आकलन करें कि आपके प्रश्न गलत क्यों हो रहे है। आप अनुच्छेदों को सावधानी पूर्वक अध्ययन कीजिए।
भाषा परीक्षण पर आधारित परीक्षा की तैयारी के तौर पर आज के प्रश्नों का लिंक निचे दिया जा रहा है :-
Web Series Episode – 14 | CLICK HERE |
Web Series Episode – 15 | CLICK HERE |
अन्य लिंक :-
All Web Episode Link | CLICK HERH |