Exact Navodaya Entrance Exam Cut off Marks 2021 for Class 6th JNVST

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छठवीं 11 अगस्त 2021 को संपन्न हुए परीक्षा के प्रश्न पत्र के अवलोकन तथा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले निदर्शित परीक्षार्थियों से सामान्य परिचर्चा के उपरांत इस वर्ष नवोदय विद्यालय में चयन होने के लिए अलग-अलग जाति वर्ग आरक्षण एवं शहरी आरक्षण के आधार पर अनुमानित न्यूनतम चयन योग्य अंक (Cut Off Mark) का निर्धारण किय जाकर यह सूची जारी की जा रही है।
परीक्षा में चयन योग्य अनुमानित न्यूनतम अंक (Cut Off Mark) दो अलग-अलग सूचियों में प्रकाशित किया जा रहा है, इन दो अलग-अलग सूचियों में प्रथम सूची उन जिलों के लिए है जहां रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या 5500 से अधिक है तथा दूसरी सूची उन जिलों के लिए है जहां रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या 5500 से कम है, अधिक परीक्षार्थियों की संख्या वाले जिले में कट ऑफ मार्क (Cut Off Mark) कुछ अधिक तथा कम परीक्षार्थी वाले जिले में कट ऑफ मार्क (Cut Off Mark) कुछ कम हो सकते हैं, इसके अलावा जिले के अंतर्गत शिक्षा स्तर के आधार पर कट ऑफ मार्क कुछ जिलों के लिए विचलन योग्य है।

(उन जिलों के लिए जहां रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या 5500 से अधिक है)

शहरी एवं ग्रामीण (टॉप 25% सीट के लिए)
वर्गसंभावित प्रतिशत अंकसही प्रश्नों की संख्या
अनारक्षित (UR) 95% से अधिक अंक 76 से अधिक प्रश्न
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 92% से 94% अंक74 से 75 प्रश्न
अ.ज.जा (ST) 87% से 94% अंक 70 से 75 प्रश्न
अ.जा. (SC) 84% से 94% अंक67 से 75 प्रश्न
ग्रामीण (टॉप 25% सीट के लिए)
वर्गसंभावित प्रतिशत अंकसही प्रश्नों की संख्या
अनारक्षित (UR) 90% से 94% अंक 72 से 75 प्रश्न
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)88% से 91% अंक70 से 74 प्रश्न
अ.ज.जा (ST)80% से 86% अंक 64 से 69 प्रश्न
अ.जा. (SC)78% से 83% अंक62 से 66 प्रश्न

(उन जिलों के लिए जहां रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या 5500 से कम है)

शहरी एवं ग्रामीण (टॉप 25% सीट के लिए)
वर्गसंभावित प्रतिशत अंकसही प्रश्नों की संख्या
अनारक्षित (UR) 94% से अधिक अंक 74 से अधिक प्रश्न
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 91% से 93% अंक73 से 74 प्रश्न
अ.ज.जा (ST) 88% से 93% अंक 70 से 74 प्रश्न
अ.जा. (SC) 83% से 93% अंक66 से 74 प्रश्न
ग्रामीण (टॉप 25% सीट के लिए)
वर्गसंभावित प्रतिशत अंकसही प्रश्नों की संख्या
अनारक्षित (UR) 87% से 91% अंक 70 से 73 प्रश्न
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)84% से 91% अंक67 से 73 प्रश्न
अ.ज.जा (ST)80% से 87% अंक 64 से 70 प्रश्न
अ.जा. (SC)75% से 82% अंक60 से 66 प्रश्न

Note: जिले के अंतर्गत शिक्षा स्तर तथा अन्य परिस्थितियों के आधार पर कुछ जिलों के लिए यह Cut Off Mark 2% विचलन योग्य है।

9 thoughts on “Exact Navodaya Entrance Exam Cut off Marks 2021 for Class 6th JNVST”

Leave a Comment