Complete Process to Download Admit Card Navodaya Entrance Exam Class 6th | प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने की पूरी प्रक्रिया नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6

नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। निचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं। प्रवेश-पत्र डाऊनलोड करने की पूरी प्रक्रिया यहाँ दिया जा रहा है।
डाऊनलोड करने के लिए “रजिस्ट्रेशन नंबर” तथा “जन्म तिथि” जरूरत पड़ेगी।

 निचे दिए गए चित्र अनुसार निर्धारित स्थान (पहले बाक्स) पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सावधानी पूर्वक भरें, कोई गलती न हो इस हेतु दोबारा जांच कर लें।

दूसरे बाक्स पर “जन्म तिथि” को भरने के लिए बाक्स के सम्मुख दिए गए ई-कैलेण्डर पर क्लीक करें तथा वर्ष, माह, तारीख का सही-सही चयन करें।

तीसरे स्टेप में तीसरे बाक्स पर दिए गए कैप्चा के मैथ्स को हल करके उसका केवल उत्तर ही निर्धारित बाक्स पर भरें।

अन्त में निचे दिए गए SIGN IN बटन पर क्लिक कर थोड़ा इन्तजार करें।
आपका प्रवेश पत्र ओपन हो जाएगा। जिसका प्रिन्ट आउट लें या PDF में सुरक्षित कर लें।

प्रवेश पत्र डाऊनलोड करेंCLICK HERE

Leave a Comment