TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE
1. बारह करोड़ बासठ लाख बीस हजार चालीस को अंको में लिखो–
2. एक दुकानदार 45 चॉकलेट ₹ 6 के 10 के भाव से खरीदा, उसने उन्हें ₹ 10 के 6 के भाव से बेच दिया विक्रेता को कितना लाभ हुआ ?
3. किसी संख्या को स्वयं में 10 बार जोड़ने पर 264 प्राप्त होगा ?
4. 864 सेकंड 1 घंटे का कितना प्रतिशत है ?
5. निम्न युग्मों में से कौन से युग्म का म.स. (LCM)1 है -
6. कुछ दूरी किसी निश्चित चाल से तय की गई यदि उसकी आधी दूरी दुगुने समय में तय की गई होती तो, उस चाल का मूल चाल से अनुपात है -
7. 6 के प्रथम 5 गुणजो के योग के दहाई तथा इकाई के स्थान पर आए अंकों का अंतर है ?
8. 10 मीटर लंबे तथा 10 मीटर चौड़े एक मैदान के बीचो-बीच 5 मीटर लंबे तथा 5 मीटर चौड़े एक टैंक खोदा गया, टैंक की गहराई 3 मीटर हो, तो टैंक से प्राप्त मिटटी को मैदान के शेष भाग पर बिछाने से मैदान की ऊंचाई में कितनी वृद्धि होगी ?
9. समान योगफल तथा गुणनफल वाली लगातार प्राकृतिक संख्या कौन-सी है ?
10. एक वर्गाकार पार्क जिसका क्षेत्रफल 36 वर्ग मीटर है जिसके चारों तरफ बाड़ लगाने में 24 मीटर तार की आवश्यकता होती है, इससे चार गुना अधिक क्षेत्रफल वाले पार्क में बड़ा लगाने के लिए कितने मीटर लंबी तार की आवश्यकता पड़ेगी ?