TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE
1. अजय किसी काम को 14 दिन में समाप्त कर सकता है। विजय, अजय से 30% सुस्त है, तो विजय इस कार्य को कितने दिन में समाप्त करेगा ?
2. 10, 12, 18 और 24 का लघुत्तम समापवर्तक (LCM) ज्ञात करो ?
3. एक टंकी के नल को चालू करने के बाद तीसरे घंटे में 255 लीटर तथा चौथे घंटे में 240 लीटर पानी रह जाता है, उस टंकी में शुरू में कितना पानी था ?
4. निम्न में से कौन-सी संख्या में 3 का पूरा-पूरा भाग जाएगा ?
5. एक मालगाड़ी 45 कि.मी./घंटे की चाल से एक स्टेशन से रवाना होती है, उसके ठीक 6 घंटे पश्चात एक यात्री गाड़ी रवाना होकर 4 घंटों में मालगाड़ी से आगे निकल जाती है यात्री गाड़ी की चाल क्या है ?
6. एक टंकी में 500 लीटर पानी और दूध का घोल है यदि इस घोल में 150 लीटर पानी है तो घोल में कितना प्रतिशत दूध है ?
7. एक फैक्ट्री के कुल कर्मचारियों का एक 1/5 भाग कोरोना वायरस के कारण बीमार है तथा 1/3 भाग छुट्टी पर हैं, शेष 28 कर्मचारी काम कर रहे हैं। बीमार कर्मचारियों की संख्या कितनी है ?
8. यदि 1 ग्राम केसर का मूल्य ₹ 200 है तो 1 सेंटी ग्राम केसर का मूल्य क्या होगा ?
9. दो संख्याओं का गुणनफल 104 तथा उनका योग 21 है बड़ी संख्या क्या है ?
10. यदि एक मशीन एक सेकंड में दो अखबार छापती है, तो बताइए वह मशीन डेढ़ घंटे में कितने अखबार छापेगी ?