नवोदय कक्षा छठवीं का प्रवेश परीक्षा में इस बार के सवाल क्या सरल होंगे

नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6की तैयारी करने वाले इस वर्ष के बच्चों को परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों की कठिनाई स्तर पर संदेह है कि सवाल सरल या कठिन आने वाले हैं। इस लेख में इसी बारे पर चर्चा की गई है। आशा है कि बच्चों को हमारी इस लेख से तैयारी में कुछ सहायता अवश्य मिलेगी। लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें और अपनी तैयारी को आसान बनाएँ।

इस वर्ष परीक्षा फार्म भरते समय जिस तरह से अधिक उम्र पर फार्म भरने वाले उम्मीदवारों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें फार्म भरने से रोका गया है। रिपीटर बच्चों को दोबारा फार्म भरने का मौका नहीं मिलना। इस कारण इस वर्ष निर्धारित कम उम्र के बच्चों ने ही फार्म भरा हुआ है।

FREE NAVODAYA MOCK TEST
FREE NAVODAYA MODEL PAPER
NAVODAYA OLD PAPER
NAVODAYA WEB SERIES
NAVODAYA IMP QUESTIONS
NAVODAYA 26 OMR SHEET
BLOG PAGE

बिते वर्षों में जिला अदल बदल कर फार्म भरने की प्रवृत्ति देखे जाते थे जिसे मूल निवासी के आधार पर फार्म भरवाने की नये नियमानुसार जिला बदल कर भरने वाले विद्यार्थियों को फार्म भरने से पूरी तरह रोक लगा दिया गया। इसेसे जिला अदल बदल कर फार्म भरने वाले बच्चों की संख्या में भी पूरी तरह से कमी आई है। ऐसे में किसी एक जिले के अंदर बाहरी विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं हो पाएगा। ऐसे में कठिन सवाल आने पर अधिक कट ऑफ मार्क आने की संभावनाएं को कम करने के लिए इस वर्ष की कक्षा छठवीं नवोदय प्रवेश परीक्षा में आने वाले सवालों की प्रकृति कुछ सरल हो सकती है।

प्रवेश परीक्षा के सवाल सरल होने के एक दूसरे कारण यह भी हो सकता है कि छोटे बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए इस वर्ष अन्य वर्षो की अपेक्षा काफी कम समय मिल पा रहा है । जनवरी 2023 में परीक्षा की नोटिफिकेशन आने के बाद परीक्षा फार्म भरने और अन्य तैयारी करने में कफी समय व्यतीत होने के बाद परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को बहुत ही कम समय प्राप्त हो रहा है। इन कारणों से भी प्रवेश परीक्षा के सवाल कुछ सरल आने की संभावना बताई जा रही है।

तैयारी के लिए विशेष सुझाव :

  • विगत वर्षों में पूछे गए मानसिक योग्यता के प्रश्नों का तैयारी करें।
  • अंक गणित के बेसिक प्रश्नों पर अधिक ध्यान दें।
  • भाषा परीक्षण के लिए कक्षा छठवीं स्तर के व्याकरण का उपयोग करें।

9 thoughts on “नवोदय कक्षा छठवीं का प्रवेश परीक्षा में इस बार के सवाल क्या सरल होंगे”

Leave a Comment